अजय मौर्य जी का जीवन परिचय

                

अजय मौर्य का जन्म दिनाँक 20 जनवरी 1979 को ग्राम- नरियावा पोस्ट- राजापुर बिंधन, कुंडा जनपद- प्रतापगढ़ (उ०प्र०) में हुआ और वर्तमान में गाजियाबाद में रहते है बाबा परिनिवृत श्री शीतल प्रसाद मौर्य के प्रपौत्र व श्री वासुदेव मौर्य तथा माता श्रीमति राजपति मौर्य के बड़े सुपुत्र आज पूरे भारतवर्ष में मौर्य, शाक्य, कुशवाह, सैनी, वर्मा, महतो आदि की आवाज है इनकी शिक्षा दिल्ली में हुई इनकी पत्नी श्रीमति सन्तोष मौर्य जिला सहकारी बैंक लि० मे कैशियर के पद पर अक्टूबर 2008 से कार्यरत हैं जॉब के साथ साथ घर व बच्चों की ज़िम्मेदारी बखूबी निभाती है इनकी दो पुत्रियाँ हैं बड़ी बेटी आस्था मौर्य एवं छोटी बेटी अंशिका मौर्य। इनके छोटे भाई अनिल मौर्य जो पेशे से व्यवसाई हैं और समाज के उत्थान एवं प्रगति के लिए तन मन एवं धन से समर्पित हैं एवं इनके साथ कदम से कदम मिला कर चलते हैं।

अजय मौर्य मात्र 15 वर्ष की आयु से ही सामाजिक कार्यो में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते रहे हैं । इन्होने सन 2002 में गाजियाबाद में CHANDRAGUPT MAURYA VIDYA NIKETAN स्कूल की स्थापना की लेकिन तत्कालीन नगर आयुक्त ने भेदभावपूर्ण रवैया अपनाते हुये आपके स्कूल को तुड़वा दिया एवं प्रशासन को अजय मौर्य की तत्कालीन गिरफ्तारी के आदेश दे दिए । अंत मे इनकी गिरफ्तारी हुई और आपको कोर्ट मे पेश किया गया जब यह बात समाज की लोगों को पता चली तो और समाज के अति सम्मानित अधिवक्ता (लगभग 30-40 की सँख्या) इनके पक्ष में थे। समाज का इतने लोकप्रिय एवं सामजिक कार्यकर्ता के पक्ष में खड़े इतने बड़े जनसैलाब को देखकर माननीय न्यायाधीश ने इनकी जमानत मंजूर की। समाज का अपने प्रति लगाव देखकर अजय मौर्य ने निर्णय लिया कि अब मै अपना सम्पूर्ण जीवन समाज के लिए समर्पित करूँगा और समाज की आवाज बनने का काम करूँगा ।

अजय मौर्य जी के सामाजिक कार्यों को देखकर दिल्ली के एक स्वजातीय संगठन ने अजय मौर्य जी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी, इस पद पर रहते हुये आपने संस्था को एक नयी दिशा दी जिससे युवाओं ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की । अजय मौर्य जी का युवाओं के प्रति स्नेह और कर्मठता को देखते हुये युवा शक्ति ने इस संगठन से अजय मौर्य जी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की माँग की किन्तु इस संगठन में आसीन मठाधीशों ने इसे अस्वीकार कर दिया क्योकि वो नहीं चाहते थे कि युवा शक्ति की भागीदारी बढ़े तब युवाओं के सम्मान मे इन्होने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद से तत्काल इस्तीफा दे दिया ।

जिसके परिणाम स्वरूप युवा शक्ति और अजय मौर्य जी के द्वारा गहन चिंतन करने के पश्चात यह निर्णय लिया कि युवा शक्ति को आगे लाने के लिए और समाज को एक सूत्र में पिरोने के लिए एक संगठन का निर्माण किया जाये फलस्वरूप दिनाँक 01-05-2015 को अखिल भारतीय मौर्य महासभा का उदय हुआ ।

समाज के प्रति इनका समर्पण एवं कार्यशैली को देखते हुए इनको जिला सहकारी बैंक लि० गाजियाबाद (जनपद- गाजियाबाद,हापुड़ व गौतमबुद्ध नगर) का उपसभापति महामहिम राज्यपाल द्वारा मनोनीत कराया गया। उपसभापति का पदभार सम्भालते हुए इनका कार्यकाल लगभग ८ माह का रहा।

वर्तमान में अजय मौर्य के कार्यभार


1 राष्ट्रीय अध्यक्ष - अखिल भारतीय मौर्य महासभा
2 चेयरमैन - मौर्य अर्बन कोआपरेटिव क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट सोसायटी लिमिटेड , गाजियाबाद
3 चेयरमैन - गौतमबुद्ध सहकारी आवास समिति लिमिटेड , गाजियाबाद
4 चेयरमैन - लॉर्डबुद्धा सहकारी आवास समिति लिमिटेड , हापुड़
5 चेयरमैन - सैनी बहुउद्देश्य सहकारी समिति लिमिटेड , गाजियाबाद
6 निदेशक – ARVSM इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड |

अजय मौर्य जी का मिशन

समाज शिक्षित हो, समाज के शिक्षित होने पर ही सिविल सर्विसेस जैसे IAS, IPS, PCS, डॉक्टर, इंजीनियर्स, वकील, CA, शिक्षक आदि पदो पर आसीन हो सकते हैं, इसके साथ-साथ आवश्यक रूप से युवाओं को सामाजिक और राजनीतिक हिस्सेदारी दिलाना ।

आओ मिलकर सम्राट अशोक मौर्य महान का शासन स्थापित क्रेन और तथागत बुद्ध की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचायेँ ।

! सबका मंगल हो !